Breaking News

ट्रेड यूनियन की हड़ताल : सड़क को जाम कर किया गया प्रदर्शन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के आह्वान पर गुरूवार को आहूत हड़ताल के दौरान जिले में विभिन्न मजदूर संगठन के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. जिसमें बैंक, एलआईसी व पोस्ट ऑफिस कर्मी, ठेला मजदूर, आंगनवाड़ी कर्मचारी,  आशा व मिड डे मील वर्कर्स, निर्माण मजदूर शामिल थे. साथ ही वामपंथी एवं जनतांत्रिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

हड़ताल के दौराव शहर का हृदय स्थली राजेंद्र चौक पर प्रदर्शनकारियों ने करीब 1 घंटे तक सड़क को जाम रखा. जिसके बाद जुलूस महात्मा गांधी मार्ग होते हुए एनएच 31 पहुंचा और एनएच 31 को भी घंटों जाम रखा गया. वहीं विभिन्न संगठनों के नेताओं ने कहा कि एक तरफ देश में बेरोजगारी चरम पर है और दूसरी तरफ सरकार मजदूर विरोधी श्रम कोड कानून बनाकर निजी कंपनियों के पक्ष में काम कर रही है. साथ ही मजदूरों के काम के घंटों को 8 से बढ़ाकर 12 किया जा रहा है. जो कि मजदूर विरोधी और मजदूर का शोषण करने वाला नीति है और सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर देश के संसाधनों को बेचने पर तुली हुई है. 

वहीं बताया गया कि ट्रेड यूनियन की विभिन्न मांगों में मजदूर विरोधी श्रम कानून व 12 घंटे के कार्य दिवस के आदेश को रद्द करने, मंदी, छटनी व महंगाई पर रोक लगाने, समान काम का समान वेतन की गारंटी, निजीकरण और राष्ट्रीय संपत्ति की बिक्री पर रोक लगाने, आशा, मिड डे मील व आंगनवाड़ी सहित सभी स्कीम कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का ऋण माफ करने, बटाईदारो को किसान का दर्जा देने, किसान विरोधी कृषि कानून वापस लेने, कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने जैसी मांगें शामिल हैं.

मौके पर सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शंकर सिंह, सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह, सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, सीपीआईएम के जिला मंत्री संजय कुमार, सुरेंद्र महतो, केदार नारायण आज़ाद, भाकपा माले के जिला सचिव अरुण दास, सुभाष सिंह, अभय वर्मा, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, स्वराज इंडिया के विजय कुमार सिंह, विप्लव रणधीर, संजय गुप्ता, राजद के संजीव कुमार व सुजय यादव, निर्माण कामगार फेडरेशन के सचिव चंद्रजीत यादव, सुनील कुमार, शंकर पासवान, आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के जिला महासचिव कुमारी निर्मला, अध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा, मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष नीतू देवी आदि मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!