Breaking News

सीता बनीं भाजयुमो के मानसी प्रखंड युवती प्रमुख,सोनी को सह युवती प्रमुख की जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा संगठन मजबूती एवं सशक्त युवा मोर्चा बनाने के मद्देनजर रविवार को जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत बलहा बाजार स्थित सामुदायिक भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमर कौशिक एवं मंच संचालन प्रखंड महामंत्री चंदन कुमार ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल भी उपस्थित थे.वहीं जिलाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल, जिला कमल क्लब के संयोजक सह मानसी प्रखंड प्रभारी नवीन श्रीवास्तव, प्रखंड अध्यक्ष अमर कौशिक आदि की उपस्थिति में मानसी प्रखंड युवती प्रमुख के रूप में सीता कुमारी एवं सह युवती प्रमुख के तौर पर सोनी कुमारी को दायित्व सौंपा गयै.मौके पर जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता एक बूथ-दस यूथ की कमेटी को जल्द से जल्द पूरा कर युवा मोर्चा को शक्ति प्रदान करें.क्योंकि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सरकार के किए कार्य को धरातल तक पहुंचाना होगा और मजबूती के साथ धरातल पर उतरना होगा.वहीं उन्होंने युवाओं का भरोसा नरेंद्र मोदी पर होने की बात कहते हुए कहा कि युवाओं ने मान लिया है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ही युवाओं का सच्चा हितेषी है. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और पार्टी द्वारा की गई कार्यों का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया.वहीं प्रखंड अध्यक्ष अमर कौशिक ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए प्रत्येक बूथ पर युद्ध स्तर पर जोड़ने का कार्य आरंभ हो गया है.मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुमित कुमार, मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, आजाद पटेल, प्रखंड मंत्री मनीष कुमार ,चंदरौशन कुमार,बलहा शक्ति केंद्र प्रभारी रोशन कुमार,सह शक्ति केंद्र प्रभारी अमन कुमार, शिशुपाल कुमार, राज सिंह गूगली, सुजीत सिंह, सतीश कुमार, राजीव कुमार, नितीश कुमार, सुमंत सिंह आदि मौजूद थे.

इसे भी पढें : संगीत का यह साधक कभी माथे पर साज लेकर मीलों चला करते थे पैदल

Check Also

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल

error: Content is protected !!