Breaking News

जयंती पर याद किये गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री




लाइव खगड़िया : जिले के  सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजली दिया. वहीं छात्र सूर्यवंश कुमार के द्वारा केक भी काटा गया. मौके पर गणमान्य लोगों तथा छात्र-छात्राओं ने गांधी व शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. 

इस अवसर पर आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री भारत को ब्रिटिश हुकूमत से मुक्त कराने के बाद भारतवासियों के लिए समता, समानता, स्वच्छता, शैक्षणिकता, आत्मनिर्भरता, एकता , सत्य व अहिंसा व जैसे कई अहम संदेश छोड़ गये. जबकि लाल वहादुर शास्त्री ने संकटकाल मे अदम्य साहस और धैर्यता का परिचय देते हुए देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाई. वहीं  जमुई लोक सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विनोद पासवान ने कहा कि गांधी व शास्त्री स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और सतत संघर्ष के प्रतिक थे.

मौके पर वार्ड सदस्या क्रांति देवी, वार्ड सदस्या कल्पना देवी, पंच प्रतिनिधि अजय पासवान, शिक्षक बशिष्ठ पोद्दार, शिक्षक रमेश कुमार, प्राइवेट शिक्षक देवेन्द्र कुमार, सुवोध पासवान, जेएनकेटी इंटर विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी कमिटी की सदस्या ईशा देवी, छात्र हरिवंश कुमार, छात्रा रीमा कुमारी, कुमारी कीर्ति, सूर्यवंश कुमार, छात्रा रोनिका कुमारी, आस्था कुमारी, श्वेता कुमारी, सृष्टि कुमारी, चिराग, अंकेश कुमार, रघुवंश कुमार यादव, रंजन कुमार साह,राहुल पोद्दार आदि उपस्थित थे.

Check Also

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

error: Content is protected !!