Breaking News

कोविड 19 के बीच चुनाव में सजगता व मताधिकार पर आधारित पेंटिंग की सराहना




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) :  कोविड-19 के बीच बिहार विधानसभा चुनाव नें सजगता और मत हमारा अधिकार पर आधारित पेंटिंग श्रेयांशी तुलस्यान के द्वारा जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को भेंट किया गया. मौके पर जिलाधिकारी ने श्रेयांशी तुलस्यान की पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता लाने के कार्य की सराहना किया. वहीं डीएम ने पेंटिंग की भी प्रशंसा किया.

उल्लेखनीय है कि स्थानीय डीएवी स्कूल के नवम् वर्ग की छात्रा श्रेयांशी तुलस्यान अपनी पेंटिंग कला को लेकर चर्चाओं में है. महाराष्ट्र के नासिक में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन में उन्हें प्रथम स्थान मिला था. 

साथ ही हाल ही में श्रेयांशी तुलस्यान ने बिहार पुलिस आर्थिक अपराध इकाई, पटना के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन में प्रथम स्थान पर रही थी. उन्होंने नशा मुक्त बिहार पर अपनी सोच में रंग भरकर इस मुकाम को हासिल किया था. इसके पूर्व मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर के द्वारा आयोजित ऑनलाइन टैटू कॉन्पिटिशन में भी सर्वश्रेष्ठ जूरी अवॉर्ड श्रेयांशी तुलस्यान के नाम रहा था.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!