Breaking News

सोनमंखी – सबलपुर सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शुभारंभ




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा गुरूवार को 92 लाख 58 हजार 7 सौ की लागत से सोनमंखी पीडब्लूडी पथ से सबलपुर तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया.

मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक रणवीर यादव के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की रोशनी हर क्षेत्र में पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त हो, इस पर निगरानी रखना स्थानीय लोगों की भी जिम्मेवारी बनती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आमजनों को आवागमन की सुविधा होगी. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव का भी उपस्थित थे.

……….

कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद अनवर आलम एवं मंच संचालन ई. क्यामउद्दीन ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया खालिद, डिम्पल कुशवाहा, राजकुमार मंडल, मनोहर भगत, उद्दीन, मोहम्मद बल्ली, मोहम्मद वासित, अली बासो, अशोक कुमार यादव, इस्माईल, डॉ मकसूद, तौकीर, सामो, किस्मत अली, अंजार,इस्ताक, मोजाहिद, इसराइल आदि उपस्थित थे.


Check Also

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

error: Content is protected !!