Breaking News

डूबने से बालक की मौत, परिजन को विधायक ने सौंपा अनुग्रह अनुदान ऱाशि का चेक




लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के टीकारामपुर टोला वार्ड नबरं 03 निवासी नेपाली सिंह के पन्द्रह वर्षीय पुत्र सुमन कुमार की मृत्यु शनिवार को पोखर में डूबने से हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव भी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार के सांत्वना दिया. साथ ही विधायक ने मृतक के परिजन को सरकारी स्तर पर मिलने वाले अनुग्रह अनुदान योजना के लाभ दिलाने का पहल किया.

वहीं विधायक के द्वारा मृतक सुमन कुमार के पिता नेपाली सिंह को चार लाख का चेक सौंपा गया. मौके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार राजन, जिला परिषद् सदस्य योगेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच उमेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, अशोक यादव, अजय सिंह, कुन्दन कुमार यादव, सुभाष सिंह सुभाष सिंह, राजस्व कर्मचारी आदि मौजूद थे.

Check Also

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

error: Content is protected !!