Breaking News

लॉकडाउन के बीच मरीज उठा रहे टेली मेडिसिन सर्विस का लाभ




लाइव खगड़िया : करोना संकट काल में लंकडाउन के बीच टेली मेडिसिन सर्विस मरीजों को इलाज के लिए एक नया विकल्प दे गया है. इस क्रम में पंचायत स्तर पर स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक नये टेक्नोलॉजी के माध्यम से दूर शहर में बैठे डॉक्टर से बात कराे हैं और फिर डॉक्टर के द्वारा लिखा दवाई पर्ची सेंटर पर ही निकाल कर मरीज को दे दिया जाता है. जिसके उपरांत मरीज नजदीक के दवा दुकान से दवा लेकर अपना इलाज शुरू कर देते हैं.



मामले पर सदर प्रखंड के काशिमपुर पंचायत के सीएससी संचालक विक्रम कुमार बताते हैं कि सेंटर पर आकर दर्जनों लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं. जबकि कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक सुप्रियांक प्रियदर्शी और निधि कुमारी ने सीएससी संचालकों से इस सुविधा का लाभ ग्रमीणों तक पहुंचाने पर बल दिया. सीएससी के जिला कोडिनेटर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया है कि जिले के सभी सीएससी सेंटर के माध्यम से बहुत सारी योजनाओ का लाभ उठाया जा सकता है. इस कड़ी में वर्ग 3 से लेकर 12 तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई, बृद्धजन पेंशन योजना, बैंक से रुपया निकालने या जमा की सुविधा ,बिजली बिल, बीमा एव किसान सम्मन निधि योजनाओ का लाभ के लिए प्रक्रिया अपनाई जा सकती है.

Check Also

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

error: Content is protected !!