Breaking News

मृत्युभोज बंद करने का सामूहिक निर्णय, नये समाज के निर्माण का संकल्प




लाइव खगड़िया : फरकिया मिशन एवं गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को अलौली के पुस्तकालय चौक के निकट श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं कवि सह शिक्षक कैलाश झा किंकर , पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद , शिक्षक नेता विद्यानंद सिंह, कॉ उपेन्द्र कुमार सहित समाजसेवी शंकर पोद्दार के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली दी गयी.

इस अवसर पर फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सह पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने कवि कैलाश झा किंकर के निधन को समाज एवं साहित्यिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. वहीं उन्होंने कहा कि उनके अधूरे कार्यो को पूरा करना व उनके आश्रितों को सहयोग करना ही दिवंगत कवि के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी . 

मौके पर रूढीवाद , पाखंडवाद , कर्मकांड जैसे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मृत्युभोज बंद करने का सामूहिक निर्णय लिया गया तथा समाज से मृत्युभोज बंद करने की अपील किया गया. ताकि फिजूलखर्ची पर रोक लगे तथा समतामूलक , कुरीतिमुक्त एक नये सुंदर समाज का निर्माण हो सके. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. 

इस अवसर पर स्व. शंकर पोद्दार के आश्रित फूल देवी , वंदना कुमारी , सोनू कुमार , अभिनव कुमार के प्रति सांत्वना व संवेदना व्यक्त करते हुए सामूहिक रूप से अंशदान सहायतार्थ पचास हजार की राशि प्रदान किया गया. मौके पर गायत्री परिवार अलौली के संयोजक अनिल यादव , सह संयोजक त्रिभुवन पटेल , मुकेश कुमार , अमर आलोक , भूमी यादव , शंभू जायसवाल , लक्ष्मी पोद्दार , राकेश कुमार , राजीव आर्य , किरण पोद्दार , पवन पोद्दार , नरेश यादव , डॉ. अर्जुन पोद्दार , बिट्टू कुमार , उमेशचंद्र आदि उपस्थित थे.

Check Also

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर CPI का प्रदर्शन

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर CPI का प्रदर्शन

error: Content is protected !!