Breaking News

नहाने के दौरान गड्ढे में डूबने से बारह वर्षीय बालक की मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के  बेलदौर प्रखंड के माली गांव में शनिवार को पानी से भरे गड्डे में डूबने से एक बारह वर्षीय बालक की मौत हो गई.  मृतक की पहचान माली गांव के मुकेश कुमार के पुत्र बृजेश कुमार के रुप में हुई है. परिजनों के मुताबिक बृजेश अपने साथियों के साथ कोसी कॉलोनी में बकरी चराने को गया था. इसी क्रम में परिसर के बगल के गड्ढे में वर्षा का जमा पानी में वो नहाने लगा औरलनहाने के क्रम में ही वह गहरे पानी में चला गया. बताया जाता है कि बृजेश को डूबता देख उसके साथियों के द्वारा शोर मचाये जाने पर ग्रामीणों ने उसे तत्काल पानी से बाहर निकाला. जिसके उपरांत उसे अचेतावस्था में ईलाज के लिए सहरसा जिला के सोनवर्षाराज पीएचसी ले जाया गया. लेकिन ईलाज शुरू हाने के पहले ही उसकी मौत हो गई. 


घटना की जानकारी मिलते ही जीरोमाईल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन किया और  शव को पोस्टमार्टम के लिए खगडि़या सदर अस्पताल भेज दिया गया. बालक के मौत की खबर से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की पुष्टि करते हुए सीओ अमित कुमार ने बताया है कि मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर अंचल कार्यालय के द्वारा आपदा राहत के तहत अनुग्रह राशि  का भुगतान किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर बाढ व बारिश की पानी में डूबने से 5 बच्चे की मौत हो चुकी है.

Check Also

मिट्टी का धंसना गिरने से महिला की मौत, दो घायल

मिट्टी का धंसना गिरने से महिला की मौत, दो घायल

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: