Breaking News

27,877 नया राशन कार्ड बनकर तैयार,डीएम ने किया वितरण की शुरूआत




लाइव खगड़िया : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा शुक्रवीर को जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में सदर प्रखंड के लाभगांव पंचायत से कोविड-19 के दौरान बने नये राशन कार्ड का डोर टू डोर वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई. उल्लेखनीय है कि कोविड -19  लॉकडाउन के दौरान बिहार लोकसेवाओ का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत राशन कार्ड बनाया गया है. मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक  22,877  राशन कार्ड  बन गए है. जिनका वितरण प्रारंभ किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राशन कार्ड बनाने के लिए कुल 46,998 आवेदन स्वीकार किये गए थे. जिनमे 22603 राशन कार्ड विहीन परिवारों का जीविका के माध्यम हुए सर्वे के बाद सत्यापन कर उनका कार्ड बनाया जा रहा है. जबकि 24,395 राशन कार्डों को  RTPS के माध्यम से पूर्व में आये आवेदनों की समीक्षा व सत्यापन करने के बाद स्वीकृति दी गयी है. इस कड़ी में कुल प्राप्त  46,998 आवेदनों में से 27,877 राशन कार्ड वितरण के लिए तैयार है तथा शेष 19,121 राशन कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह तक प्रिंट हो कर वितरण के लिए तैयार हो जायेगा.



वहीं डीएम ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए शिविर लगा कर राशन कार्डो का वितरण ना कर विकास मित्र, पंचायत सचिव तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के घर पर जा कर देने का निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने राशन कार्ड वितरण में पारदर्शिता का ध्यान रखने की बातें कहते हुए बताया कि यदि किसी सरकारी कर्मी द्वारा वितरण में गड़बड़ी करने की कोशिश की गई  तो उनपर सख्त अनुशासनिक व कानूनी करवाई की जायेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!