Breaking News

सलामत रही सदर प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख की कुर्सी, गिरा अविश्वास प्रस्ताव




लाइव खगड़िया : सदर प्रखंड प्रमुख श्वेत शिखा व उप प्रमुख मो साहब रहमानी पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया और दोनों की कुर्सी सलामत रही. मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को आयोजित विशेष बैठक में 38 पंचायत समिति सदस्यों में से मात्र 17 पंचायत समिति सदस्यों ने ही भाग लिया. इस तरह बैठक के दौरान निर्धारित संख्या में पंचायत समिति सदस्यों के नहीं पहुंचने पर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.



इसके पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी सह सदर प्रंखड विकास पदाधिकारी राजेश रंजन ने नियमानुसार 1 घंटे का समय पंचायत समिति सदस्यों को दिया. इस क्रम में एक साथ 12 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए. जिसके उपरांत निर्धारित समय तक एक-एक कर 5 अन्य पंचायत समिति भी बैठक में भाग लेने उपस्थित हुए. बावजूद इसके दी गई समय सीमा पर पंचायत समिति सदस्यों के उपस्थिति की संख्या 20 तक नहीं पहुंच सकी और अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.

Check Also

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमण, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: