Breaking News

डिजिटल इंडिया का सपना होगा साकार, गांवों में मिलेगी वाई-फाई की मुफ्त सुविधा




लाइव खगड़िया : जिले के सभी पंचायतों में लोगो को नि:शुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. जिसे लेकर पहले और दूसरे चरणों का काम पूरा हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार अगस्त माह तक तीसरे और अंतिम चरण का काम भी पूरा हो जाएगा. जिसके बाद गांव के युवा व छात्र एजुकेशन व देश-विदेश के गतिविधियों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही किसानों को कृषि संबंधित जानकारी आसानी से मिल सकेगी.

जिले के सभी 121 ग्राम पंचायतो को अगस्त तक Wifi युक्त ग्राम पंचायत घोषित कर दिया जाएगा. इस कार्य को पूरा करने के लिए सीएससी ई – गवर्नेन्स सर्विस इंडिया लिमिटेड (BBNL) भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड  के कर्मी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. जिसके तहत पहले चरण में ऑप्टिकल फाइबर पंचायत तक पहुंचाने का काम तथा दूसरे चरण में ग्राम पंचायत कार्यालय में Wifi कनेक्ट करना है. तीसरे और अंतिम चरण में पंचायत स्थित  स्कूल, आगनबाड़ी केंद्र, CSC सेंटर, डीलर शॉप, पोस्ट ऑफिस, अस्पताल, ब्लॉक, थाना आदि जैसे चयनित 5 सरकारी संस्थानों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा. डिजिटल इंडिया के इस अभियान में जिले के 7 प्रखंड के कुछ पंचायत को डिजिग्राम भी घोषित किया जायेगा और आदर्श ग्राम में विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यहा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने एवं रोजगार को लेकर विशेष ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की सुविधाएं होगी और किसान, युवा व छात्रों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके. जिले के 90 पंचायतो को Wifi डिजिटल चौपाल के लिए चयनित किया गया है. जिसको लेकर तेजी से काम चल रहा है.



हर ग्राम पंचायत में बनेगा हॉट स्पॉट wifi जोन

डिजिटल इंडिया के तहत अधिकांश सेवा ऑनलाइन हो गई है. इसमें कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) बड़ी भूमिका निभा रही है  सरकारी व प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन, राशनकार्ड बनाने, रसोई गैस बुकिंग या नए गैस कनेक्शन के लिए, आधार पंजीकरण, आयुष्मान भारत कार्ड, वोटर कार्ड, फसल बीमा, बैंकिंग, ऑनलाईन पढ़ाई आदि जैसे कार्य गांव के CSC सेंटर से किया जा सकेगा. भारत ब्रॉडबैंड निगम (BBNL) के द्वारा OFC केवल के माध्यम से (CSC ) कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा 100 mbps इंटरनेट का स्पीड दिया जाएगा. यह काम CSC से संबंधित चैंपियन VLE तपेश कुमार, गौतम सक्सेना, CSC जिला प्रबंधक सुप्रियांक प्रियदर्शी, अशोक कुमार, निधि कुमारी के निगरानी में किया जा रहा है. उधर जिले के सदर प्रखंड के काशिमपुर पंचायत के कॉमन सर्विस सेंटर संचालक विक्रम कुमार ने बताया है कि यहां 100 mbps की स्पीड  होगी.

Check Also

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

खगड़िया जंक्शन पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!