Breaking News

खगड़िया : सिपाही भर्ती परीक्षा में दर्जनों छात्राओं ने भी मारी बाजी




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में जिले से बड़ी संख्या में बालक-बालिकाएं सफल रहें हैं. परीक्षा में गोगरी प्रखंड के सोनडीहा गांव की 7 बच्चियों की सफलता साबित कर गया है कि किसी भी क्षेत्र में अब बेटियां भी बेटे से कम नही है. सोनडीहा गांव के निशा कुमारी, रेशम कुमारी, कंचन कुमारी, अभिलाषा ज्योति, जयश्री रानी, सिवनी कुमारी, श्वेता कुमारी ने सफलता का परचम लहराया है.



जबकि परबत्ता प्रखंड से भी दर्जनो छात्र -छात्राएं सिपाही भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है. जिसमें कवेला गांव से गुड़िया कुमारी व संगम कुमारी, सिराजपुर गांव से दो सगी बहनें पूजा कुमारी व फ्रुटी कुमारी  सहित नेहा कुमारी, तेमथा करारी से राज कुमार,  लोनियाचक मथुरापुर से मंटू कुमार, कुंदन कुमार, सलारपुर से एमडी जावेद, कुल्हडिया से सुजीत कुमार, नयागांव से सन्नी कुमार, डुमरिया बुजुर्ग से मेघा कुमारी, कंचन कुमारी, शिवानी कुमारी, भवानी कुमारी, सुमन कुमार, गौरव कुमार, जयंत कुमार , अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, अनुराग कुमार,  रौशन कुमार, मोजाहिदा से पुरूषोत्तम कुमार, कन्हैयाचक से खूशबू कुमारी, खीराडीह से निपेश कुमार, चंद्रभूषण कुमार , रमेश कुमार , रंजन कुमार, रितु कुमारी, रचना कुमारी, सन्नी कुमारी, सपना कुमारी ने बाजी मारी है और परीक्षा में सफल रहे छात्र-छात्राओं ने शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी है.

Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!