Breaking News

कोरेनटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर की इलाज के दौरान मौत




लाइव खगड़िया : जिले के महेशखुंट स्थित शारदा गिरधारी कॉलेज में बने कोरेनटाइन सेंटर में रह रहे एक प्रवासी मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम दम फूलने की शिकायत पर उन्हें कोरेनटाइन सेंटर से इलाज के लिए गोगरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक दो वर्षों से डायबिटीज का मरीज था. 

मृतक विगत 13 मई को अपनी पत्नी के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुम्बई से लौटा था. जिसके बाद उन्हें क्वारेन्टीन किया गया था. मामले पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया है कि मृतक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उनके निकट संपर्क के सभी लोगों का सैंपल लेकर उसकी जांच कराई जायेगी.

Check Also

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

error: Content is protected !!