
कर्मियों को किया गया सेनेटाइज, सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने की हिदायत
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने आवासकर्मियों व कार्यालय के अन्य कर्मियों को सेनेटाइज कराने के उपरांत काम पर जाने का निर्देश दिया है. मौके पर बीडीओ ने कर्मियों से कोविड-19 से खुद को सुरक्षित रखते हुए सरकार व विभाग के कार्यों को जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप निष्पादित करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सुरक्षात्मक सामग्रियों का उपयोग करने तथा कार्य के दौरान एक-दूसरे व्यक्ति से एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखने की बातें कही. साथ ही कर्मियो को सार्वजनिक स्थानों पर भूल से भी ना थूकने की भी हिदायत दिया गया.
मौके पर असद उल्लाह शाद, चन्दन कुमार, निशा कुमारी, मुकेश कुमार, प्रीतम कुमार, रंजीत कुमार, शंकर कुमार, सुरेश कुमार, मोहम्मद ताहिर हसन, दीपक कुमार, अभय कुमार, सुमन कुमार यादव, चुनचुन कुमार सिंह,मुरारी कुमार एवं राजीव कुमार सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.