Breaking News

समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी सचिव संभावित बाढ के मद्देनजर दिए आवश्यक निर्देश

खगड़िया : जिले के प्रभारी सह खाद्य उपभेक्ता विभाग के सचिव पंकज कुमार के द्वारा संभावित बाढ़ के मद्देनजर बुधवार को एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.मौके पर उन्होंने जिले में पूर्व में आई बाढ़ में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए संभावित बाढ़ के मद्देनजर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किये जाने की बातें कहीं.वहीं जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं संकट ग्रस्त व्यक्ति समहों की पहचान कर ली गई है.साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में गर्भवती महिलाओं की संख्या 5023 है.जबकि धातृ महिलाओ की संख्या 4520 बताई गई.वहीं 224 निजी नाव के उपलब्धता एवं 141 नाव मालिक के साथ एकरारनामा होने की जानकारी दी गई.साथ ही जिले में अभी तक कुल 145 ऊंचे स्थलों की पहचान कर लिए जाने की जानकारी दी गई.मौके पर सचिव के द्वारा पशु चारा व पशु दवा की उपलब्धता,खाद्यान के संधारण हेतु गोदामों का चिन्हीकरण,बचाव व राहत दलों का गठन,शरणस्थलों की पहचान,सड़को की मरम्मती इत्यादि को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे जज्बा और लगन के साथ कार्य करें और इसमें कोताही नजर आने पर सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.वहीं तटबंधों की सुरक्षा को लेकर कड़े आदेश दिये गये.मौके पर बताया गया कि जिले में तटबंधों की कुल लंबाई 147.37 किलोमीटर है और वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित है.तटबंधों पर कुल 147 होम गार्ड के जवानों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया गया है.बैठक में इसके अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष,संचार योजना,नजरी नक्शा,जेनरेटर सेट,टेंट,पौलिथिन सीट, महाजाल आदि की उपलब्धता सहित मानव दवा की उपलब्धता आदि की भी समीक्षा की गई और इस संदर्भ में भी दिशा निर्देश दिया गया.

 

यह भी पढें : आठ वर्षीय निधि ने दी मां-पिता व भाई को मुखाग्नि,नम थी हर आंखें

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!