Breaking News
मीनू कुमारी, एसपी (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर,एसपी द्वारा साइबर सेल यूनिट टीम गठित



लाइव खगड़िया : पर्व -त्योहार के अवसर पर अमूमन ऐसा देखा जाता है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाकर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जाती है. इस क्रम में असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी खास समुदाय की भावना को तस्वीरों या मैसेज के माध्यम से ठेस पहुंचने की कोशिश की जाती है. जबकि शेयर किया गया तस्वीर या मैसेज झूठा होता है या फिर कहीं अन्य जगहों की पुरानी घटनाओं से संबंधित होता है. होली के त्योहार के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर होगी और इसके लिए पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने साइबर सेल यूनिट टीम का गठन कर दिया है. जो जिले के सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगी. टीम का नेतृत्व सदर अंचल पुलिस निरीक्षक सह तकनीकी सेल के प्रभारी बासुकीनाथ झा (मो.नंबर 9546464242) करेंगे. जबकि टीम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तकनीकी सेल के रविशंकर भारती (मो. नं. 7541869812), सीसीएमयू ऑपरेटर देवन साह (मो. नंबर 9430001602), रामचन्द्र कुमार (मो. नंबर 9931169817) व रामचन्द्र शर्मा (मो. नंबर 8340406263) को शामिल किया गया है.




वहीं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील किया है कि सोशल मीडिया पर किसी खास समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने वाले तस्वीर या पोस्ट की सूचना साइबर सेल यूनिट टीम के सदस्यों के नंबर पर भेंजे. ताकि उनपर त्वरित कार्रवाई की जा सके. साथ ही एसपी ने जिले के सभी थाना व ओपी अध्यक्षों सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सदर व गोगरी पुलिस निरीक्षक को सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने और ऐसी किसी भी सूचना को वरीय पदाधिकारी के पास फॉरवर्ड करने का निर्देश दिया है.



Check Also

24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा रहेगा बंद, फेसबुक, वाट्सऐप और ट्विटर समेत कई ऐप पर बैन

24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा रहेगा बंद, फेसबुक, वाट्सऐप और ट्विटर समेत कई ऐप पर बैन

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: