Breaking News

भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली



लाइव खगड़िया : जिले के अलौली के नॉलेज गार्डन एकेडमी बुधौरा में शनिवार को भारत स्काउट एंड गाइड के संस्थापक बैडेन पावेल की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भारत स्काउट एण्ड गाईड के जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार, विद्यालय के प्रिंसिपल रौशन कुमार, शिक्षक संदीप कुमार, अभिषेक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से बेडेन पॉवेल के तैलचित्र पर माल्यार्पन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया.




मौके पर भारत स्काउट एण्ड गाइड को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार ने कहा कि 22 फरवरी 1857 ई में बेडेन पॉवेल का जन्म लंदन में हुआ था. जिन्होंने विश्व में शांति एवं सेवा का संदेश देने के उद्देश्य से भारत स्काउट एंड गाइड संस्था की स्थापना की थी. ऐसे में आज युवाओं को उनके मार्गदर्शन को अपने जीवन में उतार कर चलने की जरूरत है, तभी समाज में शांति, सुरक्षा एवं सद्भावना की स्थापना होगी. वहीं वक्ताओं ने स्काउट और गाइड के नियम प्रतिज्ञा, लक्ष्य व राष्ट्र सेवा, प्राथमिक उपचार जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा किया. वहीं स्वच्छता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्काउट और गाइड उपस्थित थे.


Check Also

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर CPI का प्रदर्शन

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर CPI का प्रदर्शन

error: Content is protected !!