Breaking News
पूनम देवी यादव (फाइल फोटो)

विधायक के नेतृत्व में ठाठा में सद्भावना मार्च, दिया गया शांति का संदेश





लाइव खगड़िया : विधायक पूनम देवी यादव के नेतृत्व में सोमवार को ठाठा गांव में शांति-सद्भावना मार्च निकला गया. उल्लेखनीय है कि यह गांव बीते दिनों आपसी रंजिश में तीन हत्याओं से सहम सा गया था. सद्भावना मार्च में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. ठाठा गांव पहुंच कर विधायक पूनम देवी यादव मृतक पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव तथा पूर्व मुखिया अमोद यादव के घर पर गए. लेकिन घर पर मृतक के किसी परिजन से उनकी भेंट नहीं हुई और वहां पुलिस की तैनाती थी. जिसके बाद विधायक मृतक सत्तो यादव के घर पहुंचे और उन्होंने मृतक के पुत्र अवधेश यादव व बच्चों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया. साथ ही विधायक ने श्राद्ध कार्यक्रम के लिए आर्थिक मदद करते हुए मृतक के परिजन को 10 हजार रूपये  दिया.

विधायक ठाठा गांव में विभिन्न परिवारों से मिले और स्थिति से अवगत होते हुए लोगों से शांति व सद्भावना बनाए रखने का अनुरोध किया. साथ ही विधायक के द्वारा डॉक्टर नागेश्वर प्रसाद के दरवाजे पर एक बैठक का भी आयोजन किया. वहीं उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस कांड में जो भी निर्दोष महिला, पुरुष या बच्चे जेल में है, उनके लिए वे मुख्यमंत्री, डीजीपी, जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से बात कर पहल करेंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि कांड के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई में पुलिस प्रशासन की मुहिम तेज है. साथ ही विधायक ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि ऐसी घटना पुनः नहीं हो, इसके लिए भी वे प्रयासरत है. वहीं उन्होंने बताया कि घटना के समय दिल्ली में होने की वजह से उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से शांति व सद्भावना कायम रखने का अनुरोध किया था.




मौके पर डॉक्टर नागेश्वर प्रसाद, शैलेंद्र यादव, वार्ड सदस्य गंगा प्रसाद, अवध यादव, अवधेश यादव, सुरेश यादव, ऊटो यादव, अमलेश यादव, सोनू यादव, बबलू झा, राजबल्लभ यादव, कृष्ण नंदन यादव, मिथिलेश यादव, विजय यादव, मानसी प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह विधायक प्रतिनिधि दशरथ प्रसाद यादव, उप प्रमुख हीरालाल यादव, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रमोद यादव, आचार्य राकेश कुमार शास्त्री, अधिवक्ता दिनेश यादव, अधिवक्ता अशोक कुमार यादव, रणवीर फैंस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, फैंस के जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार यादव, उदय कृष्ण यादव, मिथिलेश यादव, पिंटू यादव, विपिन यादव, पूर्व मुखिया सिकन्दर यादव, डा धीरेन्द्र यादव,  विकास यादव, किशुन देव यादव, शंकर प्रसाद सिंह, अखिलेश यादव, श्रीदेव सिंह, सहजू यादव, सुधाकर पंडित,शिबू  तांती,  राजेश यादव, पंकज यादव, डॉ मधुकर कुमार, मधु साह, पूर्व सरपंच अशोक यादव आदि मौजूद थे.


Check Also

शव यात्रा में हुड़दंग युवक को पड़ा भारी, हुई गिरफ्तारी

शव यात्रा में हुड़दंग युवक को पड़ा भारी, हुई गिरफ्तारी

error: Content is protected !!