Breaking News

सुपरफास्ट न्यूज में फटाफट पढ लें दिन भर की छोटी-बड़ी हलचल

खगड़िया : राजद नेत्री सह विगत संसदीय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रही कृष्णा कुमारी यादव ने किया तेजस्वी यादव से मुलाकात.आगामी संसदीय चुनाव के मद्देनजर विभिन्न बिन्दुओं पर हुई चर्चा.जिला राजद की आंतरिक हचलच हुई तेज.

खगड़िया/नगर : सदर एसडीओ मनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में शहर के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक के सड़क को कराया गया अतिक्रमणमुक्त.अभियान में नगर परिषद के अधिकारी व पुलिस बल भी थे शामिल.

खगड़िया/परबत्ता : जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के द्वारा लिया गया अगुवानी-सुलतानगंज पुल निर्माण कार्य का जायजा.साथ ही सौंढ दक्षिण पंचायत के भरतखंड स्थित राज बैरम सिंह महल का भी लिया जायजा.वंशजों से ली जानकारी.

खगड़िया/परबत्ता : जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षक. अनुपस्थित पाये गये कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश.

खगड़िया/महेशखुंट/गोगरी : सीएस डॉ. अरूण कुमार सिंह ने महेशखुंट एपीएचसी व गोगरी रेफरल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.महेशखुंट एपीएचसी के डॉक्टर गुफरान आलम को ड्यूटी से गायब रहने पर कारण बताओ नोटिस.

खगड़िया/बेलदौर : नवीन शर्मा मनोनीत किये गये युवा शक्ति के प्रखंड उपाध्यक्ष. अजीत कुमार व बबलू सिंह को मिली प्रखंड उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी. चंदन कुमार निषाद व विकास सदा बनाये गये प्रखंड सचिव.

खगड़िया/अलौली : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर का कल शुक्रवार को शहरबन्नी व गंगौर का दौरा.सामाजिक कार्यक्रम में लेंगे भाग.

खगड़िया/गोगरी : राजेश सारण होंगे नगर पंचायत गोगरी के नये कार्यपालक पदाधिकारी. नगर पंचायत रामनगर में थे अबतक पदस्थापित.नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव ने दिया है 2 जुलाई तक नवपदस्थापन स्थान पर प्रभार ग्रहण करने का आदेश.

खगड़िया/गोगरी : बगीचे से आम तोड़ने के कारण बच्चे को गोली मारकर हत्या का आरोपी रामाशीष यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार. पूछताछ में जुटी पुलिस.

खगड़िया/स्पोर्ट्स : 29 जून से 1 जुलाई तक मधेपूरा में आयोजित होने वाले 18वीं बिहार राज्य सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने जिले की 28 सदस्यीय बालक-बालिकाओं की टीम रवाना.

यह भी पढें – युवा शक्ति के बेलदौर प्रखंड उपाध्यक्ष बने नवीन,अजीत व बबलू महासचिव मनोनीत

Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!