Breaking News

भाजपा के कार्यशाला में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा




लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रविवार को गुलाब नगर स्थित इंडो फार्म ट्रैक्टर एजेंसी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के संगठनात्मक चुनाव एवं आगामी कार्यक्रम पर चर्चा किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला चुनाव प्रभारी मुन्ना चौधरी भी उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के तैल चित्र पर  पुष्पांजलि कर एवं  राष्ट्रीय गीत से किया गया. मौकै पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा के द्वारा जिला चुनाव प्रभारी मुन्ना चौधरी को अंग वस्त्र एवं माला  पहनाकर स्वागत किया गया. वहीं बताया गया कि संगठन के आगामी कार्यक्रम के तहत धारा 370 की समाप्ति पर 10 सितंबर से लेकर 30 सितंबर के बीच संपर्क अभियान चलाया जायेगा.करना है  साथ ही 14 से 20 सितंबर तक एक सप्ताह का स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. जबकि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री शनरेंद्र मोदी के  जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर, आंखों की जांच व ऑपरेशन कैंप , अनाथालय  व वृद्धश्रमों में जाकर मरीजों एवं जरूरतमंदों को फल वितरण जैसे कार्यक्रम शामिल है.




कार्यशाला में बताया गया कि पार्टी कै राष्ट्रीय 6 कार्यक्रमों के तहत 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तरीय कार्यक्रम निर्धारित करना है. जिसमें प्लास्टिक मुक्त देश के लिए स्कूल-कॉलेजों से संपर्क कर बच्चों को जागरूक करने कार्य शामिल है. साथ ही प्लास्टिक मुक्त एवं जल संरक्षण के लिए अभियान चलाना है. जबकि महात्मा गांधी के 150 वीं वर्षगांठ पर 2 अक्टूबर से आगामी 15 दिनों तक प्रतिदिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा जैसे कई कार्यक्रम शामिल है.

मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामानुज चौधरी, रविचंद्र सिन्हा, कंचन पटेल, अभय सिंह, जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, जिला मंत्री जितेंद्र यादव, संजीत कुमार साह, सुनील सिंह, रामाकांत रजक, दिलीप सिंह, सुनील चौधरी, सरला देवी, अरुण कुमार लड्डू ,प्रेम कुमार, सुनीता देवी राय, शत्रुघ्न  भगत, संजय कुमार चौरसिया, रविराज सिंह, अश्वनी कुमार चौधरी, अश्वनी कुमार सिंह, डोमन सदा, विजय यादव, दिलीप कुमार, आलोक विद्यार्थी , अंकित सिंह चंदेल, कमलेश सिंह सहित भाजपा के बड़ी संख्या में  कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!