अनियंत्रित हो होटल में घुसा हाइवा,पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
खगड़िया : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीश नगर गांव निवासी विभूति मंडल के परिजनों के लिए रविवार की सुबह एक शोक संदेश लेकर आया.बताया जाता है कि विभूति मंडल का एन एच 31 पर एक लाइन होटल था.जहां वो अपने 10 वर्षीय पुत्र बादल मंडल के साथ रविवार की सुबह बैठे हुए थे.इसी दौरान एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र अपनी जान गंवा बैठे.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों सतीश नगर पेट्रोल पंप के पास के अपने लाइन होटल में बैठे थे.तभी अचानक एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित हाइवा ट्रक होटल में ही घुस आई.जबतक दोनों कुछ समझ और संभल पाते तब तक एक तेज आवाज के साथ सबकुछ शांत हो चुका था.दोनों को वाहन अपनी चपेट में ले लिया और साथ ही दोनों ही की दर्दनाक मौत हो गई.हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनपने लगा.वहीं लोगों ने पिता-पुत्र के शव को घटनास्थल के पास एनएच 31 के सड़क पर रखकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया और जमकर हंगामा किया.इस दौरान एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.वहीं ग्रामीणों के द्वारा मुआवजे की मांग की जाती रही.
घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कतों के बाद भीड़ को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया गया.बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन महेशखुंट से ऩारायणपुर की ओर जा रही थी.दूसरी तरफ हादसे के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.परिजनों की चीख-पुकार के साथ उनके आंखों के आंसू थमते नहीं दिख रहे थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform