लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 में तीन माह पहले बना सड़क मानसून की पहली बारिश में ही टूट गया और साथ ही सड़क निर्माण कार्य की पोल खुल गई. बताया जाता है कि सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार उर्फ बंटू सिंह, लालरतन ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया था. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा माधवपुर गांव पहुंचे और सड़क का निरीक्षण किया.
मामले पर बंटू सिंह, लालरतन आदि ने बताया कि प्रशासन ने सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने वाले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं लालरतन ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत सड़क का निर्माण कार्य किया गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क के बनने से पहले वहां शिलापट्ट लगाया जाता है. लेकिन यहां जब बारिश में सडक टूटने लगा तो संवेदक के द्वारा बोर्ड लगाया गया, जो नियम के विरुद्ध है.
