Breaking News

लोकतंत्र की शान बढ़ा रहीं महिलाएं, पुरूषों से अधिक रहा मतदान प्रतिशत



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के बेलदौर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 व 12 के 15 पंचायतों में शांतिपूर्ण माहौल मतदान में संपन्न हो गया. हलांकि मतदान के दौरान मध्य विद्यालय दिघोन में बनाये गए मतदान केन्द्र पर कुछ वक्त के लिए अफरातफरी की स्थिति बनी थी. लेकिन स्थिति को संभाल लिया गया. साथ ही जिला परिषद सदस्य पद के 16 उम्मीदवार सहित मुखिया पद के 107, सरपंच पद के 87, पंसस पद के 129, वार्ड सदस्य पद के 948, पंच पद के 329 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम व मतपेटी में बंद हो गया.

मतदान के दौरान महिला मतदाताओं का उत्साह चरम पर रहा और एक बार फिर अपने मताधिकार के प्रयोग करने में महिला मतदाता पुरूष मतदाताओं से आगे रहीं. शाम 7.30 बजे तक की मिली रिपोर्ट के अनुसार 70.34 प्रतिशत महिला एवं 56.99 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जबकि कुल मतदान प्रतिशत 63.45 रहा था. हलांकि अंतिम आंकड़ा आना अभी शेष है. 

चुस्त-दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. जिसको लेकर पंद्रह कलस्टर एवं 30 सेक्टर बनाया गया था. जिसमें 15 जोनल पदाधिकारी एवं 30 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. मतदान के लिए 15 पंचायतों में 202 बूथों के अलावा 17 सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 219 मतदान केंद्र बनाये गए थे.

मतदान के दौरान जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार, सुपर जोनल दंडाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार व सदर पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर, जोनल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता राजन कुमार व टेस लाल सिंह आदि विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे.

इस क्रम में माली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय माली चौक, मुसहरी में बनाए गये मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए डीएम व एसपी को चचरी पुल पारकर पैदल भी चलना पड़ा.  


कोसी नदी में एसडीआरएफ की टीम करती रही गश्ती

शांतिपूर्ण मतदान और सुरक्षा के मद्देनजर कोसी नदी में एसडीआरएफ की टीम इनप्लैटेबल बोट के साथ मुस्तैद रही. वहीं नदी में एसडीआरएफ टीम गश्ती करती रही. इस क्रम में एसडीआरएफ की बोट से जोनल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता राजन कुमार व टेस लाल सिंह ने कोसी नदी पार कर विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.

बुजुर्ग मतदाताओं के जज्बे को सलाम

लोकतंत्र के महायज्ञ में बुजुर्ग मतदाताओं ने गजब का जज्बा दिखाते हुए मतदान के रूप में अपनी आहुती डाली. इस क्रम में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला उत्साह के साथ जब वगैर किसी के सहारे के प्राथमिक विद्यालय तेलिहाड़ मतदान करने पहुंची तो वहां उपस्थित अपर समाहर्ता एवं गोगरी के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उनके जज्बे को सलाम करना ना भूले.

देखें, मतदान के दौरान की कुछ और भी तस्वीरें



Check Also

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

error: Content is protected !!