Breaking News

30 लोगों का Covid19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ग्रामीणों में दहशत




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) :  जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता हुआ नहीं दिख रहा है. इस बीच बेलदौर प्रखंड में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के नये मामले सामने आने पर ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना गया है. बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 6 भैसाडिह गांव में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, अंचलाधिकारी अमित कुमार, बीडीओ शशि भूषण कुमार, शिक्षक आलोक कुमार, डॉ विनोद कुमार, पंसस प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार मिट्ठू, एसआई महानंद चौधरी मौके पर पहुंच कर सभी कोरोना संक्रमितों को गांव से निकालकर विद्यालय में रखा गया. जिसके उपरांत जिला के मेडिकल टीम के द्वारा सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए ले जाया गया. 


बताया जाता है कि बीते 10 जुलाई को 105 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया था. जांच के बाद जो रिपोर्ट आई उसमें गांव से 29 लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव निकला. बाद में एक और मामला सामने आया. जिसमें अधिकांशत 4 साल से 15 साल के बच्चे शामिल है. वही डॉ विनोद कुमार ने बताया कि अभी तक बेलदौर प्रखंड में कुल 76 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 42 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. बहरहाल उक्त गांव को स्थानीय प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया है.

Check Also

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

error: Content is protected !!