Breaking News

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटी भाजपा

लाइव खगड़िया : आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे और वहां इलाजरत स्वतंत्रता सेनानी 101 वर्षीय संध्या देवी को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर अंग वस्त्र से सम्मानित किया. साथ ही समीर नगर निवासी 103 वर्षीय भरत पौद्दार, कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर जयनंदन सिंह एवं कला एवं साहित्य जगत के नंदेश निर्मल के सन्हौली स्थित आवास पर पहुंच भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया. इस दौरान वंदे मातरम् व भारत माता की जय जैसे नारे भी लगाये गए.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर पर तिरंगा लगाने की अपील की. मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामानुज चौधरी, डॉ कंचन कुमार पटेल, रवीश चंद्र सिन्हा व अर्जुन शर्मा, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, जिला के मंत्री सह कार्यक्रम के संयोजक संजीत साह, चुनाव सेल के संयोजक सह सन्हौली मंडल के प्रभारी प्रोफेसर अरविंद सिंह, पर्यावरण मंच के संयोजक कुंदन सिंह, पूर्व महामंत्री शत्रुघ्न भगत, सन्हौली मंडल के अध्यक्ष रूपेश कुमार, महामंत्री कुंदन कुमार, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मृत्युंजय कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह, नवीन सिंह, प्रोफेसर इंदु भूषण सिंह, मनोज जैन आदि उपस्थित थे.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और फ्लेक्स, होल्डिंग एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को लेकर बाइक रैली एवं प्रभात फेरी बूथ स्तर पर निकालने की बात कही प्रभात फेरी में निकाले जाने की बातें कही. वहीं उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 घरों पर तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है और कार्यक्रम को लूकर सभी मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारी, मंच व मोर्चा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पदाधिकारीगण अपने-अपने स्तर से जन जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं. वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि 7 अगस्त को शहर के मंगलम विवाह भवन में एक बैठक आयोजित की गई है. जिसमें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, विभिन्न मंच, मोर्चा व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाग लेंगे.

Check Also

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!