लाइव खगड़िया : “बिहार में अब संयुक्त किसान मोर्चा में किसी भी राजनीतिक दल का समावेश नहीं होगा और यह गैर राजनीतिक किसान संगठन होगा. जिसका खाका खगड़िया में किसान नेता राकेश टिकैत के जिला दौरा के दौरान तैयार कर लिया गया है.” यह जानकारी बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत का किसान महापंचायत जिले में सफल रहा है. जिसके लिए उन्होंने जिले के किसानों, मजदूरों सहित बिहार किसान मंच के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है.
मौके पर किसान नेता ने कहा कि बिहार में सरकारी मंडी की मांग, कृषि उत्पादन बाजार समिति को पुनः खोलने, गैर मजरुआ खास व टोपो लैंड पर राजस्व लगान पर रोक के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन की शुरूआत अगस्त से की जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दिनों किसान नेता राकेश टिकैत जिले के कृषि उत्पादन बाजार समिति का भी निरीक्षण किया था. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य संयोजक दिनेश, बिहार किसान मंच के अनिल कुमार यादव, देवानंद कुशवाहा, जितेंद्र यादव, रवि चौरासिया, राजेश निराला, पंकज यादव, दयानंद साह, बीरेंद्र यादव, शशि यादव, पंकज चौधरी आदि उपस्थित थे.