Breaking News

उपद्रवी के नाम पर निर्दोष लोगों को फंसा रही है पुलिस : त्यागी

लाइव खगड़िया : युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने अग्निपथ योजना के विरोध में किए गए प्रदर्शन मामले में निर्दोष छात्र एवं उनके अभिभावक पर पुलिस द्वारा गलत ढंग से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मामले पर आक्रोश व्यक्त किया है.

वहीं उन्होंने कहा है कि विगत दिनों अग्निपथ योजना के विरोध में आक्रोशित छात्र व युवाओं द्वारा किए गये प्रदर्शन में जिले में सरकारी संपत्ति को बहुत ज्यादा क्षति नहीं पहुंचाई गई है. बावजूद इसके यदि आंदोलन के दौरान असामाजिक तत्वों ने निजी एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है तो उसे चिन्हित कर उनपर विधि सम्मत कार्रवाई अवश्य करें. लेकिन असामाजिक तत्वों की आड़ में निर्दोष छात्र व अभिभावक पर कार्रवाई करना गलत है.

नागेन्द्र सिंह त्यागी ने मामले में निर्दोष पर कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन से इस पर लगाम लगाने की अपील किया है. ताकि पुलिस पर आमलोगों का विश्वास बढ़ सके.

Check Also

यूथ क्लब कमेटी का होगा पुनर्गठन, 1 अक्टूबर को चुनाव

यूथ क्लब कमेटी का होगा पुनर्गठन, 1 अक्टूबर को चुनाव

error: Content is protected !!