Breaking News

दो देसी पिस्टल व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास के आईटीआई कॉलेज के पास बुधवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने एक युवक को दो देसी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि युवक पुलिस की गश्ती वाहन को देखते ही भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा कर युवक को पकड़ लिया और उनकी तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कमर से दो देसी पिस्टल एवं पॉकेट से दो जिन्दा कारतूस बरामद किया.

गिरफ्तार युवक जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास का श्याम कुमार बताया जाता है. युवक के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. गश्ती दल का नेतृत्व प. पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार पाण्डेय कर रहे थे. दल में जवान सुनील कुमार यादव, कमल किशोर ठाकुर, उदागर प्रसाद यादव, जनार्दन यादव व रमेश कुंवर शामिल थे.

Check Also

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल

error: Content is protected !!