लाइव खगड़िया : जिले के एनएच-31 पर जुबली पंप के समीप मंगलवार को एक लाल रंग के वाहन से लाखों रुपये बरामद किया गया हैं. मिली जानकारी के अनुसार पांच सौ के 40 बंडल वाहन पर पड़े बैग से बरामद किया गया है. जो कि कुल 20 लाख बताया जाता है. मौके से यूपी के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनकी पहचान लखनऊ इंदिरा नगर के अनुराग विश्वकर्मा और प्रयागराज प्रीतम नगर के सुयश श्रीवास्तव के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर उत्पाद व वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में एक वाहन से लाखों रूपये बरामद किया गया. जिसे बाद दंडाधिकारी के रूप में उपस्थित सीओ अंबिका प्रसाद की देखरेख में नोटों की गिनती की गई.
बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने औरंगाबाद में बिजली के काम का ठेका लेने वाली कंपनी में काम करने की बातें कही हैं और मुंगेर जाने के क्रम में भटक कर खगड़िया की तरफ आ जाने की बातें कही जा रही है. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है और आईटी विभाग की टीम भागलपुर से खगड़िया पहुंच चुकी है.