Breaking News

एसपी ने किया चौथम थाने का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना पहुंचकर एसपी अमितेश कुमार ने गुरुवार को कई कांडों के स्थिता की जानकारी लिया. मौके पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुरारी कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं कांडों के निष्पादन को लेकर एसपी ने थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिए. इस क्रम में थाना में लंबित कांडों का निष्पादन व वर्षों से फरार आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिया गया.

एसपी ने थानाध्यक्ष को पदाधिकारियों के साथ नियमित बैठक करने के निर्देश दिया. ताकि सभी पदाधिकारी अपने-अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील बने रहें. साथ ही क्षेत्र में शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर भी निर्देश दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष को विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर कई निर्देश दिया गया.

मौके पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए एसपी ने मध्य बौरने पंचायत के नवटोलिया में तिरंगा अपमान मामले में कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि उक्त घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसआई सत्यव्रत सिंह, सरोज कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Check Also

कोसी बैराज से 4 लाख 62 हजार 345 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, खगड़िया में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी

कोसी बैराज से 4 लाख 62 हजार 345 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, बाढ़ को लेकर कई पंचायतों में अलर्ट जारी

error: Content is protected !!