Breaking News

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : खगड़िया एवं सहरसा के सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के चौथम थाना क्षेत्र के मैजनी गांव निवासी विश्वनाथ कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद जैसे ही युवक का शव मैजनी गांव पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

इधर मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह भी मैजनी गांव पहुंचे. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक को गांव के ही ट्रैक्टर मालिक अपना ट्रैक्टर चलाने के लिए ले गया था. मृतक के परिजनों तो साजिश के तहत हत्या करने का भी आरोप लगा रहे हैं.

बताया जाता है कि घटना धमारा स्टेशन से पश्चिम साम्हर खुर्द जाने वाली रास्ते में हुआ. जहां ट्रैक्टर पलटने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे. इधर प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह ने बताया है कि मामले की सलखुआ थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है और सलखुआ पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Check Also

कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ

कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ

error: Content is protected !!