Breaking News

बिना कोचिंग के प्रथम प्रयास में ही आयुषी ने JEE Main में मारी बाजी, इन्हें भी मिला है जेईई एडवांस के लिए मौका

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : आईआईटी जेईई की मेन 2022 की परीक्षा में जिले परबता प्रंंखड के माधवपुर पंचायत के विष्णुपुर निवासी पंकज कुमार सिंह की पुत्री आयुषी शार्दूल ने बाज़ी मारी है. आयुषी शार्दूल के पिता ग्रामीण कार्य विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. बताया जाता है कि यह आयुषी का प्रथम प्रयास था और उन्हें सफलता मिली है. आयुषी इस वर्ष ही इंटर की परीक्षा मेंं उत्तीर्ण हुई है. बताया जाता है कि वे बचपन से मेधावी छात्रा रही हैं. आयुषी के पिता ने बताया कि किसी कोचिंग बगैर ही आयुषी शार्दूल ने ‌जेईई मेन में सफलता प्राप्त की हैं और वे एडवांस की तैयारी में लगी गई हैं.

इधर तेमथा राका निवासी मनोज सिंह व आरती सिंह के पुत्र कुमार मयंक ने भी प्रथम प्रयास में ही आईआईटी जेईई मेन की परीक्षा में सफल रहे हैं तथा वे भी एडवांस की तैयारी में जुटे हुए हैं. साथ ही कबेला पंचायत के बलहा निवासी शिक्षक मुकेश कुमार चौधरी के पुत्र अभिनव आनंद ने प्रथम प्रयास में जेईई मेन की परीक्षा में बाज़ी मारी है. उनकी सफलता पर माधवपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार उर्फ बंटू सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ पुष्पा कुमारी, ई.शेख सहाबुल अली, प्रियंका पायल, प्रधानाध्यापक मो रियाजउद्दीन, मधुकांत मिश्र, जयकांत सिंह, विजेन्द्र वात्स्यायन, शिक्षक आलोक कुमार, अभिषेक, अनुपम सिंह, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, पुरूषोत्तम कुमार, प्रिंस कुमार, कृष्ण कन्हैया, नवीन कुमार, अफरोज, अमरजीत कुमार, अनवर खां, ज्योतिष कुमार, अमित कुमार, श्याम मिश्रा, रोहित सिंह राणा, मारूति नंदन मिश्र आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है.

Check Also

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

error: Content is protected !!