Breaking News

गाय ने दिया दो मुंह वाले बछड़े को जन्म, देखने उमड़ी भीड़

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के देवरी पंचायत के अररिया गांव में सोमवार को एक गाय ने अजीबो गरीब बछड़े को जन्म दिया है. जो सामान्य बछड़ों से अलग दिखने के कारण ग्रामीणों में कुतूहल का विषय बन गया है और इसे देखने के लिए लोग की भीड़ पहुंच रही है.

दो मुंह वाले बछड़े के जन्म लेने की खबर क्षेत्र में फैलते ही बछड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. फिलहाल गाय और उसका बच्चा दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सावन की तीसरी सोमवारी को अररिया निवासी हरिलाल यादव की गाय ने दो मुंह के बछड़े को जन्म दिया. दो मुंह वाले बछड़ा के जन्म लेते ही पशुपालक और उनका परिवार आश्चर्यचकित रह गया. देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में जंगल में फैल गई और लोग इस अजीबो गरीब बछड़े को देखने के लिए जुटने लगे. वहीं कुछ लोग बछड़े को भगवान शिव का अवतार मानकर गीत-नाद व अगरबत्ती के साथ पूजा शुरू कर दी. साथ ही चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं.

Check Also

माथे पर गमछा बांध कर विधायक ने खेत में की किसानी

माथे पर गमछा बांध कर विधायक ने खेत में की किसानी

error: Content is protected !!