Breaking News

मांगों को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फाेडरेशन का दिल्ली में धरना, बंद रहेंगी दुकानें

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले भर में सरकारी राशन की दुकाने 31जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक बंद रहेंगी. इस संबंध में जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के जिला मंत्री मनोज कुमार सिंह और ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फाेडरेशन के जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष को पत्र प्रेषित करते हुए मामले की जानकारी दी है. वहीं बताया गया है कि ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना दिया जायेगा और इस कार्यक्रम में शामिल होने जिले के विक्रेता भी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जिसको लेकर एसोसिएशन ने दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है.

बताया जाता है कि विक्रेता संघ विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं. जिसमें कमीशन की राशि में वृद्धि, खाद्य पदार्थों में हैंडलिंग लॉस के रूप में 1 किलो खाद्यान्न की छूट, खाद्यान्न के साथ-साथ खाद्य तेल एवं दाल की आपूर्ति, राशन दुकानों के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर की बिक्री करने का प्रावधान, जूट के बोरे में पुनः आपूर्ति सुनिश्चित करने, कोरोना संक्रमण से मौत हुए राशन डीलर के परिजनों के लिए अलग से मुआवजा, कमीशन के बकाया राशि का त्वरित भुगतान, पश्चिम बंगाल की तर्ज पर फुड फॉर ऑल की सुविधा हर राज्यों में शुरू करने, चावल एवं गेहूं की खरीदारी में डीलरों की भागीदारी तय करने का प्रावधान जैसी मांगें शामिल है. ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फाेडरेशन के जिला मंत्री राजेश कुमार सिंह की मानें तो कार्यक्रम को लेकर एक सप्ताह दुकानें बंद रहेंगी.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!