Breaking News

विवाहिता की मौत के मामले में आरोपित पति गिरफ्तार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता के भरतखंड ओपी की पुलिस ने खजरैठा पंचायत के मथुरापुर में बीते दिनों हुए एक विवाहिता की मौत मामले में फरार चल रहे मृतका के पति सुजीत कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर अकहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. मामले की पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार योगेश ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने पति एवं उनके परिवार वालों पर गला दबाकर जान से मारने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से ही पुलिस को सुजीत कुमार की तलाश थी और उनकी गिरफ्तार के बाद पुलिस उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतका का मायका नारायणपुर नवटोलिया है और वर्ष 2007 में उनकी शादी सुजीत कुमार से हुई थी. लेकिन दोनों के वैवाहिक जीवन में खटास आ गया था और मामला न्यायालय तक पहुंच गया था. जहां एक पक्ष ने दूसरे पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. हालांकि बाद में ग्रामीण स्तर पर दोनों के बीच सुलह समझौता हुआ और विवाहिता बीते कुछ दिनों से अपने ससुराल में ही रह रही थी.

Check Also

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक मदद

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक मदद

error: Content is protected !!