लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एक वो दिन भी था जब घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार का हर सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे थे. लेकिन ना जाने इस परिवार को किसकी नजर लगी कि उनपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुख-समृद्धि की उम्मीद में पूरा परिवार ही बिखर गया और अब घर में शेष बची है तो बस सिसकियां…
जिले के परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत के नयागांव सतखुट्टी निवासी मृदुल सिंह के घर मातम पसरा हुआ है. गौरतलब है कि गुरूवार को वज्रपात से उनके पुत्र लाल बाबू सिंह की मौत हो गई. हादसे में दो बैल भी काल के गाल में समा गया. इस हृदय विदारक घटना ने परिवार के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. बताया जाता है कि 6 माह के अंदर मृदुल सिंह के दो पुत्रों की असामयिक मौत हो चुकी है. नवंबर 2021 में नयागांव सीढ़ी घाट के समीप गंगा की उप धारा में मृदुल सिंह के बड़े पुत्र संतोष कुमार सिंह उर्फ कारे सिंह नाव हादसा का शिकार हो गए थे. जबकि गुरूवार को उनके द्वितीय पुत्र लालबाबू सिंह भी आसमानी आफत का शिकार बन गए. ताजी घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है तथा हर की आंखें नम है.