Breaking News

रंग लाई बबलू मंडल की पहल, रहीमपुर में जेएनकेटी छात्रावास निर्माण का रास्ता हुआ साफ

लाइव खगड़िया : जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की पहल के बाद प्रशासनिक सहयोग से रहीमपुर स्थित अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय की भूमि पर जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया है कि जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की पहल पर विश्वविद्यालय अभिषद की जनवरी माह मे हुई बैठक में जिला मुख्यालय अवस्थित अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर की भूमि पर जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण हेतु वांछित अनापत्ति के आलोक में अभिषद सदस्यों की एक त्रिस्तरीय समिति गठित की गई थी. जिसमें चयनित सदस्यों में क्रमशः पूर्व विधान पार्षद् रूदल राय, पूर्व विधान पार्षद् डॉ दिलीप कुमार चौधरी एवं जदयू नेत्री शकुन्तला गुप्ता ने अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर का स्थलीय निरीक्षण कर उक्त महाविद्यालय के भूमि पर छात्रावास निर्माण के लिए आनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा के कुलपति को अपना अनुसंशा भेजा था. इस बाबत जदयू जिलाध्यक्ष ने खगड़िया जिला कल्याण पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार झा व जदयू नेत्री शकुन्तला गुप्ता के साथ कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति से मिलकर अविलम्ब आनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया था. जिसके उपरांत 14 अप्रैल को विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर के भूमि पर जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण हेतु आनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया है.

मौके पर बताया गया कि 06 मई को छात्रावास निर्माण स्थल का मिट्टी जांच भी कर ली गई है और जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण कार्य पुल निर्माण निगम को छः महीने के अंदर पूर्ण करना है. वहीं जदयू नेताओं ने बताया कि छात्रावास बन जाने से दूर-दराज के अत्यन्त पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राऐं को प्राथमिकता के साथ छात्रावास में रहने की सुविधा मिलेगी. इन वर्ग के छात्र-छात्राओं का कोटा खाली रहने की स्थिति में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार, पिछड़ा वर्ग अथवा सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राऐं को भी छात्रावास में सुविधा दी जा सकती है.


इधर जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव सुबोध कुमार पटेल व नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, अमित कुमार पप्पू, सुनील कुमार (मुखिया), राज कुमार फोगला, उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतों, पंकज पटेल, जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन,आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, रामाशंकर सिंह, विकास कुमार सिंह, किरणदेव कर्ण, राजीव कुमार, पंकज कुमार सिंह, अनुज कुमार शर्मा, पंकज कुशवाहा सहित जदयू के कई अन्य नेताओं ने अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर की भूमि पर जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण कार्य के लिए की गई पहल पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!