Breaking News

शिविर में 55 अग्नि पीड़ित किसानों को दिया गया फसल क्षति का मुआवजा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बीते 4 अप्रैल को जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के तेमथा पटपर मौजा में आगजनी की घटना में सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया था. मामले में स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार के निर्देश पर अंचलाधिकारी अंशु प्रसुन के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत समिति सदस्य, मुखिया के सहयोग से फसल क्षति आंकलन का कार्य त्वरित रूप से पूरा किया गया. साथ ही शनिवार को सियादतपुर अगुआनी पंचायत सरकार भवन में आयोजित शिविर में फसल क्षति मुआवजा का वितरण किया गया.

मौके पर एसडीओ अमन कुमार सुमन, अपर एसडीओ चन्द्रशेखर सिंह, राजस्व कर्मचारी सत्येन्द्र कुमार, सीओ अंशु प्रसुन, मुखिया स्मृति कुमारी, पंचायत समिति सदस्य मिथलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि के रूप में ध्रुव कुमार शर्मा, मणिभूषण राय आदि लोगो उपस्थित थे. वहीं मुखिया स्मृति कुमारी, पंचायत समिति सदस्य मिथलेश कुमार ने बताया कि आगजनी में कुछ 122 एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया था. इस बाबत 55 किसानों के बीच प्रति हेक्टर 13500 का चेक प्रदान किया गया.

Check Also

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

error: Content is protected !!