लाइव खगड़िया : जिले में पूजा का प्रसाद खाने के बाद दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर है. जिन्हें इलाज के लिए सोमवार की शाम सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं. घटना मानसी प्रखंड के सैदपुर गांव के वार्ड नंबर 11 की है.
बताया जाता है कि सैदपुर गांव में रविवार को सत्यनारायण भगवान पूजा का प्रसाद खाने के बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी और उल्टी की शिकायत सामने आने लगी. ऐसे में स्थानीय स्तर पर सभी का इलाज कराया जाने लगा. लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने के बाद मामला प्रकाश में आया और फिर प्रशासनिक पहल हुई. जिसके बाद सभी को सोमवार की शाम एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. जिसकी संख्या करीब 20 का बताया जा रहा है. मामला फूड पॉइजनिंग का होने की बातें सामने आ रही है. सभी बीमार एक ही गांव के एक टोले का बताया जाता है.