Breaking News

राजू पासवान व गोपाल पासवान को LJP(R) में मिली नई जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : एवीबीपी सहित विभिन्न संगठनों को छोड़कर जिले कई नेताओं ने गुरूवार को लोजपा (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण कर लिया है. इस क्रम में ABVP के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू पासवान व नीतीश कुमार सहित भाजपा नेता स्व नन्दलाल पासवान के पुत्र माड़र उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार पासवान आदि ने जिला अध्यक्ष शिवराज यादव एवं बिहार प्रदेश सचिव रतन पासवान की उपस्थिति में लोजपा (रामविलास) का दामन थाम लिया है.




मौके पर लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने बताया कि इनमें से कुछ बड़े नाम को जल्द ही संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि राजू पासवान को जिला उपाध्यक्ष एवं गोपाल पासवान उर्फ अनिल किशोर पासवान को मानसी का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वहीं नवमनोनीत पदाधिकारियों ने कहा कि वे पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का काम करेंगे.

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भले ही आज हमारा संधर्ष का दिन है, लेकिन आने वाला समय लोजपा रामविलास का होगा. बिहार के सत्ता में बदलाव की बयार बहेगी ओर चिराग पासवान जी के नेतृत्व में बिहार का विकास होगा.

मौके पर पार्टी के बिहार प्रदेश सचिव रतन पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष रौशन पासवान, ज़िला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, जिला महासचिव सरुण पासवान, अमरजीत पासवान, राजन कुमार, एम एल ए कुमार, रणवीर कुमार आदि मौजूद थे.



Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!