एटीएम मशीन से 25 लाख रूपये गायब, जांच में जुटी पुलिस
लाइव खगड़़िया : बैंक के एटीएम से लाखों रूपये उड़ा लेना का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में हैरतअंगेज बात यह भी है कि प्रारंभिक तौर पर एटीएम मशीन को तोड़े जाने की बात भी सामने नहीं आई है और चोरों ने चालाकी दिखाते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर कागज चिपका दिया था. हलांकि पुलिस व बैंक के वरीय अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के बलुआही स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम का है. जहां के एटीएम मशीन से 25 लाख रूपये गायब होने का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि शनिवार व रविवार को बैंक की छुट्टी थी और सोमवार को बैंक खुलने पर घटना की भनक बैंक कर्मियों को लगी. जिसके बाद मामले की सूचना आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा ऩगर थाना को दी गई. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में फारेंसिक टीम की मदद ले रही है.