Breaking News

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों के 31 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को प्राथमिक कृषि सहकारिता साख समिति (पैक्स) के अध्यक्ष, प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. सुबह 7:00 से शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया शाम के 4:30 बजे तक चला. इस दौरान करीब 53.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न करने के लिए 11 पीसीपी दल का गठन किया गया था. इसके अलावा सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए आवश्यक संख्या में महिला एवं पुरुष बल को तैनात किया गया था. हालांकि कुछ मतदान केंद्र पर दोपहर के बाद से सन्नाटा पसर गया. बावजूद इसके निर्धारित समय तक मतदान कर्मी अपने-अपने केंद्रों पर बन रहे. परबत्ता नगर पंचायत पैक्स के मतदान केंद्र पर 105 वर्षीय जगदेव ठाकुर ने भी वोट डालें.

मिली जानकारी के अनुसार माधवपुर पंचायत में कुल 1633 मतदाता में 931 वोट, परबत्ता में 3111 में 1636, लगार में 1126 में 599, कबेला में 1736 में 986, देवरी में 1257 में 940, पिपरा लतीफ में 785 में 521, दरियापुर भेलवा में 1073 में 659, सौढ उत्तरी में 1409 में 898, जोरावरपुर में 2093 में 1006, भरसो में 1081 में 566, महद्दीपुर में 2482 में 1052 वोट डाला गया.

इधर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है. मतों की गिनती बुधवार को होगी और इसी दिन प्रमाण पत्र का भी वितरण कर दिया जाएगा. मतगणना की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना संपन्न होगा. जिसको लेकर प्रखंड के आईटी भवन में सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है.

Check Also

जनवरी.. फ़रवरी.. मार्च… जरा देखिए नन्ही समृद्धि का कॉन्फ़िडेंस

जनवरी.. फ़रवरी.. मार्च... जरा देखिए नन्ही समृद्धि का कॉन्फ़िडेंस

error: Content is protected !!