Breaking News

पुलवामा शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के उच्च विद्यालय मथुरापुर सह गंगेश्वर महादेव मैदान में युवा संगठन एवं सैनिक ग्रुप के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया. इस मौके पर सुदर्शन भारद्वाज, अमिताभ कृष्णन, राम कुमार चौधरी, नीलेंदू, संजीव, साकेत, बमबम, छोटू, मंगल, सोनू आदि उपस्थित थे.



दूसरी तरफ मुरादपुर गांव में शहीद वीर जवान अरविंद कुमार झा के स्मारक पर युवाओं ने कैंडल जलाकर पुलवामा में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दिया.

कुल्हड़िया में सोमवार को इनोवेटिव इंस्टीट्यूट द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल्हड़िया से शहीद इरशाद अली के स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया. वहीं युवाओं ने ‘जय हिंद जय भारत’, ‘पुलवामा के वीर शहीद अमर रहे’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा पुलवामा के वीर तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला.

मौके पर संबोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्ता सौरव कुमार ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगा. साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले की उच्च स्तरीय की मांग किया. मौके पर कुंदन राज, धनंजय, रामचरित्र, अमन, विजय, सोनू , प्रदीप, मंजीत, इन्द्रजीत, मधुकर, धीरज आदि मौजूद थे.


Check Also

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

error: Content is protected !!