लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में तिरंगा फहराया गया. इस दौरान जिले भर में गणतंत्र दिवस की धूम रही और शहर से लेकर गांव तक शान से तिरंगा लहराया. जिले का मुख्य समारोह शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने झंडोत्तोलन किया. वहीं तिरंगे को सलामी दी गई. मौके पर डीएम ने अपने संबोधन के दौरान जिले की उपलब्धियों पर चर्चा की. इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले जिले के अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, विधायक छत्रपति यादव आदि मौजूद थे.
एलजेपी (आर) कार्यालय में झंडोत्तोलन
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया. मौके पर लोजपा (आर) के प्रदेश सचिव रतन पासवान, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, जिला महासचिव सरूण पासवान, एससीएसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामबिलास पासवान, शंकर यादव, राजेश पोद्दार, असगर अली आदि मौजूद थे.
उधर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने अपने निज कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर नगर सभापति सीता कुमारी, नगर पार्षद रणवीर कुमार, बबिता देवी, लूसी खातून, सुबोध यादव मौजूद थे.
जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. जबकि शहर के राजेन्द्र चौंक पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगा को सलामी दी.
जदयू के जिला कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने तिरंगा फहराया. वहीं तिरंगा को सलामी दी गई. इस अवसर पर जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
निकला 100 फीट लंबा तिरंगा यात्रा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रानी सकरपुरा इकाई के द्वारा 100 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया. साथ ही झंडोत्तोलन किया गया. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व अभाविप के नगर मंत्री अमन पाठक ने किया. जबकि परिषद के पूर्व कार्यकर्ता वंदन पाठक के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर पटना महानगर के नगर सह मंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल, रानी सकरपुरा नगर मंत्री अंशु पाठक, अजय पटेल, दिग्विजय महतो, मंत्री दीपक राज, केशव सिंह राजपूत, आशीष रंजन, सोशल मीडिया प्रभारी श्रवण जोशी, सह प्रभारी अमन केसरी, कोषाध्यक्ष दिग्विजय कुमार, परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री जय नारायण यादव, परिषद के पूर्व कार्यकर्ता मुरारी रस्तोगी, कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार, राजू कुमार, विजय शाह, मनीष कुमार, सिकंदर पासवान, शक्ति साहनी, अजीत कुमार, रवि कुमार, सुमन कुमार, नंदन पासवान आदि उपस्थित थे.
देखें, कुछ और भी तस्वीरें