Breaking News

परबत्ता विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड के समसपुर पंचायत में रविवार को समसपुर, महेशखूंट, बन्नी, मुरादपुर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा अंगवस्त्र, फूल माला एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों को नववर्ष की शुभकामना दिया और सभी से रू-ब-रू हुए.




मौके पर विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों से योजनाओं का लाभ गरीब वर्ग के लोगो तक पहुंचाने का अपील करते हुए पंचायत के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने सरकार से हर मदद दिलाने का वादा किया. वहीं विधायक ने आगामी विधान पार्षद चुनाव में जात-पात से ऊपर उठकर राजीव कुमार को समर्थन देने की बात कहीं.

मौके पर निरंजन चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सुनील चौधरी, लव कुमार, रहीमपुर मध्य के मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर, कयामुद्दीन (पंचायत समिति सदस्य), मदारपुर की मुखिया पूजा कुमारी,  बेलदौर विधायक प्रतिनिधि प्रवीण चौरसिया, सुधीर कुमार सिंह, मुकुल, जदयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, जदयू प्रवक्ता मनमन बाबा, कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, राकेश कुमार सिंह , खीराडीह पंचायत के मुखिया राहुल कुमार, भाजपा नेता मिथिलेश चौधरी, समाजिक कार्यकर्ता लाल रत्न, मोहमद नेहाल, लतरु पटेल, जदयू नेता राजू कुमार, ललन मार्कण्डे आदि उपस्थित थे.



Check Also

गोगरी अंचल कार्यालय : नहीं रूक रहा फर्जी केवाला पर दाखिल खारिज कराने का खेल

गोगरी अंचल कार्यालय : नहीं रूक रहा फर्जी केवाला पर दाखिल खारिज कराने का खेल

error: Content is protected !!