नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव में निर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य का शपथ ग्रहण एवं उपमुखिया एवं उपसरपंच के निर्वाचन कार्य आईटी भवन में बुधवार को संपन्न हुआ. परबत्ता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाते हुए शांति पूर्ण ढंग से कोलवारा, कुल्हडिया, भरसो पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता के साथ शराबबंदी का शपथ दिलाया. इस दौरान उपमुखिया एवं उपसरपंच का निर्वाचन कार्य भी संपन्न कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार भरसो पंचायत से उपमुखिया श्यामसुंदर साह, उपसरपंच दिनेश कुमार, कोलवारा पंचायत से उपमुखिया आशा कुमारी, उपसरपंच भोपाली मंडल एवं कुल्हडिया पंचायत से उपमुखिया रेखा कुमारी, उपसरपंच मंजू देवी बनीं है. उल्लेखनीय है कि 30 दिसंबर को वैसा, लगार, दरियापुर भेलवा, खीराडीह एवं 31 दिसंबर को जोरावरपुर, तेमथा करारी एवं सियादतपुर अगुवानी पंचायत का शपथ ग्रहण करवाया जाएगा.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया है कि शपथग्रहण के दौरान कोलवारा पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी, कुल्हडिया पंचायत की मुखिया विभा देवी, भरसो पंचायत की मुखिया रूपलता देवी ने उपमुखिया एवं सरपंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में आपदा प्रभारी पदाधिकारी टेस लाल मौजूद थे.