शिक्षक नेता मनीष सिंह को मोबाइल पर मिली धमकी,खौफ के साये में परिवार
लाइव खगड़िया : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ‘मूल’ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह को मोबाइल पर धमकी दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.इस संबंध में शिक्षक नेता के द्वारा चित्रगुप्तनगर थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि धमकी भरा यह फोन बीती रात उन्हें तब मिली जब वो अपने एक साथी ज्योतिष कुमार के साथ एक छात्र का चिकित्सक से इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे थे.
बताया जाता है कि अस्पताल से लौटने के क्रम में ज्योतिष कुमार के नंबर पर ही फोन कर शिक्षक नेता से बात कराने को कही गई और जब शिक्षक नेता ने बात की तो उन्हें धमकी दी गई.साथ ही शिक्षक नेता के कोचिंग के बच्चों को भी नुकसान पहुंचाने की बातें कही गई है.
मामला बीती रात करीब 11.58 बजे का बताया जा रहा है.गौरतलब है कि शिक्षक नेता सदर प्रखंड के सन्हौली गांव के निवासी हैं और उनका चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में महिला थाना के पास एक कोंचिंग संस्थान है.बहरहाल धमकी भरे कॉल के बाद शिक्षक नेता व उनका परिवार खौफ के साये में हैं.वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

