Breaking News

तकनीकी रूप से मजबूत होगा जिला जदयू,कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रशिक्षण

लाइव खगड़िया : जदयू के तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने सोमवार को पटना में जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद से मुलाकात किया.वहीं उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को बुके प्रदान कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया. मौके पर संगठन को तकनीकी रूप से मजबूती प्रदान करने के मद्देनजर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चाएं हुई.प्रदेश अध्यक्ष के मुलाकात के उपरांत तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया है कि जिले में जदयू के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को तकनीकी रूप से मजबूत किया जायेगा.ताकि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजनाओं सहित सरकार की विभिन्न विकासात्मक कार्यों व कार्यक्रमों को जन-जन तक तकनीकी रूप से पहुंचा सकें.इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा.वहीं उन्होंने बताया कि जिले के हर पंचायत में एक तकनीकी कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जायेगा.जो पंचायत स्तर पर कार्यक्रम को संबल प्रदान करेगा.साथ ही उन्होंने कहा है कि जिले में जदयू अतिपिछड़ा सम्मेलन की सफलता पर तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला इकाई के योगदान की सराहना किया है.

यह भी पढें : लोडेड कट्टा व कारतूस के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार

Check Also

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: