Breaking News

बछिया के जन्मदिन पर जमकर चला समोसा व रसगुल्ला, आयोजन चर्चाओं में

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला गांव का एक अनोखा आयोजन चर्चाओं में है. जहां एक किसान परिवार ने अपनी गाय की बछिया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. बताया जाता है कि बछिया परिवार के लिए एक आशीर्वाद है. क्योंकि तीन पीढ़ियों से इस परिवार में कोई बेटी नहीं हुई थी और न ही किसी पशु ने ही अबतक मादा बछड़ा को ही जन्म दिया था. विगत वर्ष जब इस गाय ने बछिया को जन्म हुआ था तो परिवार के लिए यह एक खुशी का पल था. आज के दिन बछिया एक वर्ष की हो गई. ऐसे में उसका जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों को समोसा और रसगुल्ला का आनंद लेकर बछिया को जन्मदिन की बधाई दी. जन्मदिन पर परिवार के सदस्यों ने बछिया को सजाया और उसकी पूजा की. वहीं परिवार के मुखिया शरण झा ने बताया कि बछिया का नाम फुचो कुमारी रखा गया है और वे इसे अपनी बेटी के रूप में देखते हैं. आयोजन में गांव के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजन गांव के लिए एक आनंदमयी अवसर था. ग्रामीण बताते है कि यह आयोजन हमें यह भी याद दिलाता है कि समाज में पशुओं के महत्व का संदेश देता है. वैसे पूर्वज भी पशुओं को देवता के रूप में पूजा किया करते थे और आज भी यहां के समाज में पशुओं को बहुत सम्मान दिया जाता है.

Check Also

एक ऐसा बंदर जिसकी मौत पर रो पड़ा पूरा गांव, गाजे-बाजे के साथ किया गया अंतिम संस्कार

एक ऐसा बंदर जिसकी मौत पर रो पड़ा पूरा गांव, गाजे-बाजे के साथ किया गया अंतिम संस्कार

error: Content is protected !!